शेयर मार्केट में सफल होने के लिए निवेशक को किस चीज की जानकारी होनी चाहिए?

 भले ही किसी चीज की जानकारी हो न हो लेकिन ये निम्नांकित दो वास्तविकता की जानकारी अवश्य होना चाहिए।

1)एक व्यक्ति को 10-20-50 हजार रुपये मासिक कमाने के लिए उम्र के 5 साल से 20 साल तक कम से कम पढ़ाई करना होता है। उसके बाद भी सीधे इतनी सैलरी नहीं मिल जाता है। उसके लिए अलग से 1-2 वर्ष किसी कंपनी में न्यूनतम सैलरी के साथ अनुभव बढ़ाना पड़ता है। यह वास्तविकता है।

ऐसे ही बाजार भी हमसे मेहनत मांगता है। बिना अनुभव के यह हमें एक रुपये कमाने नहीं देगा।

तो ऐसे में बाजार को बिना समझे सीखे लाखों कमाने बढ़ेंगे तो हाथ कुछ नहीं लगेगा। अतः सफलता के लिए सबसे पहला काम बाजार को सीखना,समझना और अनुभव बढ़ाना है। इसलिए आप अपना पहला निवेश बाजार में करने की जगह खुद पर कड़ें।

2)आप जिस बाजार में निवेश करने जा रहे हैं इसके बारे में आपने एक बात अच्छे से सुना होगा कि यह जोखिमों के अधीन है। ऐसा इसलिए कि इस बाजार के मूवमेंट ग्लोबल सेंटिमेंट्स जैसे कच्चे तेल के मूल्य,CPI, PPI, WPI, GDP इत्यादि के खबरों के अधीन होता है। ऐसे में निवेश के संदर्भ में भी आपको शार्ट टर्म के बढ़त या गिरावट के अनुसार पोजीशन को मैनेज करना होता है। अतः इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर एक अच्छी हेजिंग तकनीक के साथ बाजार में आगे बढ़ते रहें।

ये दो चीजों को जानकारी आपको अवश्य होना चाहिए।

उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा।

Post a Comment

0 Comments