ये बेहद सरल है। अच्छी डिलीवरी वाले स्टॉक यदि आप निकालना चाहते हैं तो निम्नांकित बताए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें।
डाटा के आधार पर ऐसे स्टॉक के चयन की प्रक्रिया मैंने पहले भी आपके साथ रखा था । उसी को साझा करते हैं।
जब भी हम स्विंग ट्रेड के लिए जाते हैं तो जरूर हमें ऐसे स्टॉक को चुनना चाहिए जिसमें सीरियस खरीदारी हो रही हो।
एक सीरियस खरीदारी वाले स्टॉक्स को स्विंग ट्रेड के लिए चुनना एक सही निर्णय है।
अब देखते हैं कि सीरियस खरीदारी वाले स्टॉक्स को कैसे पहचान सकते हैं।
इसके लिए
1)आपको nseindia के ऑफिसियल वेबसाइट से भाव कॉपी फ़ाइल को डाउनलोड करें।
2)फ़ाइल को ओपन होने के बाद पूरे शीट पर फ़िल्टर लगा लें।
3)अब इस शीट में बाकी सभी data को हटाकर सिर्फ स्टॉक नाम, लास्ट प्राइस, टोटल ट्रेडेड क्वांटिटी और डिलीवरी प्रतिशत वाले कॉलम को रहने दें।
4)अब डिलीवरी वाले फ़िल्टर पर क्लिक करके मनचाहे डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक को निकाल सकते हैं।
जैसे यदि मुझे ऐसे स्टॉक चाहिए जिसमें 80-90 फिसिद का डिलीवरी उठाया गया तो मैंने फ़िल्टर में कंडिशन डाल दिया।
ये रहा स्टॉक का लिस्ट:
उम्मीद है कि पोस्ट उपयोगी होगा
0 Comments