शेयर मार्केट से जिंदगी में क्या सीख मिलती है?

 कुछ चीजें जो शेयर बाजार हमें बेहतर सिखाता है।

1)अनुशासन का महत्व:

एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर और एक नुकसान में चल रहे ट्रेडर दोनो ही अनुशासन का महत्व सीख जाते हैं।

2)लालच के नुकसान:

दूसरा सबसे बड़ा सीख बाजार यही देता है। चंद दिनों के आये ट्रेडर या निवेशक दोनों ही आपको इसके महत्व की शिक्षा आसानी से दे देंगे।

3)अच्छे रिटर्न्स के लिए निवेश का रोटेशन:

शेयर बाजार इस चीज की शिक्षा देने के लिए बेहतर प्लेटफार्म है कि हमें अपने पैसे से अधिक धन अर्जित करने के लिए पैसे का सही रोटेशन आवश्यक है।

4)विविधताओं का महत्व:

सभी अंडे को एक ही टोकड़ी में डालकर चलने के नुकसान को बाजार से बेहतर कोई नहीं सिखा सकता है।

5)करंट अफेयर्स में बढ़ोतरी:

एक अच्छा निवेशक या ट्रेडर वर्तमान में चल रहे पॉलिटिकल, जिओ पॉलिटिकल ,मैक्रो इकोनॉमिक्स जैसे खबरों से अपडेट रहने लगे जाते हैं।

है तो और भी बहुत कुछ लेकिन फिर कभी।

उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा।

Post a Comment

0 Comments