क्या गिरते हुए शेयर बाजार में भी कोई कमा सकता है?

 ट्रेडिंग के अंदर गिरते बाजार में भी कमाया जा सकता है। क्योंकि ट्रेडिंग हमेशा से Bi-डायरेक्शनल होता है।

अर्थात,

यदि शेयर का प्राइस बढ़ने वाला है वर्तमान मूल्य पर खरीदकर, बढ़े मूल्य पर बेचने से प्रॉफिट बनेगा।

वहीं दूसरी ओर, यदि शेयर का मूल्य गिरने वाला है तो वर्तमान महंगे भाव से बेचकर और गिरे हुए भाव पर खरीदारी करके ट्रेड से प्रॉफिट कमाया जा सकता है।

सस्ता खरीदकर महंगा बेचना ज्यादेतर लोगो को समझ मे आ जाता है लेकिन महंगा बेचकर सस्ता खरीदना वाली चीजें समझ मे न आता है।

आइये इसे समझते हैं।

ऐसे प्रोसेस को बाजार के भाषा मे शार्ट सेलिंग कहा जाता है।

चलिये बाजार में शार्ट सेल्लिंग को आसान भाषा मे समझते हैं।

शार्ट सेल्लिंग का शाब्दिक अर्थ है कि चीजो को खरीदने से पहले बेचना और नीचे गिरने के बाद उसे खरीद कर प्रॉफिट बुक करना।

चलिये थोड़ी देर के बाजार को भूल जाइए...और दैनिक जीवन से कुछ उदाहरण को उठाते हैं।

मान लीजिए आपके दोस्त के पास एक घड़ी है। जिसकी कीमत 2000 रुपये है। आपको जानकारी मिला कि आज उस घड़ी की कीमत गिरने वाला है और यह गिरकर लगभग 1600 आ जायेगा।

आप ठहरे व्यापारी आदमी और धंधा आपके दिमाग मे है। आपने सोचा कि अभी इस घड़ी की कीमत 2000 है और यदि दोस्त से उधार लेकर इसे वर्तमान मूल्य से बेच दे हमारे जेब मे 2000 आ जाएंगे और जब भाव घटेगा तो दोस्त को वही घड़ी 1600 में खरीदकर वापस कर देंगे।

ऐसे में मुझे कुल 400 रुपये का मुनाफा हो जाएगा।

हम्म दोस्त से बात करते हैं कि यार आज आपकी घड़ी उधार में चाहिए। कुछ काम है।

दोस्त एक शर्त के साथ तैयार हो जाता है कि ठीक है ले जाओ लेकिन आज शाम तक घड़ी वापस कर देना।

अब यहां पर तीन संभावनाएं है।

1)हमारे सोचे तरीके से घड़ी का भाव घट गया:

ऐसे में घटे भाव पर खरीदकर उसे वापिस कर देंगे। जिसमें घटे भाव मेरा फायदा हुआ।

2)भाव वहीं का वहीं रह गया:

ऐसे में जितने में बेचा था उतने में ही।खरीदकर वापिस करना होगा। यानी नो प्रॉफिट नो लॉस।

3)दाम पहले से बढ़ गया:

अब ऐसे में मजबूरी है कि हमें घड़ी तो वापिस करना ही है। तो फिर बढ़े कीमत पर ही खरीद कर वापिस करना होगा। अर्थात नुकसान के साथ।

यदि हम गौर करें तो पहले घड़ी को बेचा था और बाद में खरीदकर प्रॉफिट नुकसान का निपटारा कर रहे हैं। यह पूरी प्रोसेस शार्ट सेल्लिंग कहलाता है।

बाजार में दोस्त का रोल ब्रोकर अदा करता है जो हमें शेयर पहले बेचने की सुविधा प्रदान करता है।

उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा

Post a Comment

0 Comments