किस प्रकार के व्यक्ति का स्टॉक मार्केट में घाटा होना निश्चित है?

 कोई भी ऐसा प्लेयर जो निम्नांकित केटेगरी के अंदर आये उनका नुकसान होना फिक्स है।

1)जो 100 लगाकर रोजाना 10 कमाने का सोचे।

2)जिन्हें बाजार की बिल्कुल समझ न हो ।

3)ऐसे प्लेयर जो सुनी-सुनाई बातों पर निवेश कर दे।

4)ऐसे प्लेयर प्रॉफिट में ट्रेडर और नुकसान में निवेशक बन जाये।

5)ऐसे प्लेयर जिनके ट्रेड का रिस्क रिवॉर्ड 1:0.5 या फिर 1:1 हो।

6)ऐसे प्लेयर जो सिर्फ सलाहकार के भरोसे बैठे हो।

7) ऐसे प्लेयर जो स्टॉक में निवेश नहीं बल्कि स्टॉक से सात फेरे लेते हुए गठबंधन कर लिए हों।

उपरोक्त कुछ प्लेयर बाजार से कभी कमा कर नहीं जाएंगे। यह विदित सत्य है।

अब ऐसे में प्रश्न आता है कि फिर कमाएगा कौन?

ऐसे कोई भी प्लेयर जो बाजार के अंदर व्यवसाय को देखते हुए अपने रिटर्न्स पर एक वास्तविक लक्ष्य रखते हुए आगे बढ़े।

जिन्हें यह पता हो कि हम अपने सभी ट्रेड को मुनाफे में बन्द नहीं कर सकते हैं और कुछ ट्रेड में नुकसान भी उठाना पड़ेगा। उस नुकसान के समय वह स्थिर रहकर अपने दिमाग को कूल रखते हुए फ्रेश माइंड से आगे की रणनीति निर्धारित कर सके। वो कमा कर जाएगा।

ऐसा प्लेयर जिन्हें पता है कि वह जिस बाजार में ट्रेड करने जा रहे हैं वहां के 95 फीसदी सलाहकार को खुद इतना भरोसा होता है कि वह खुद उस ट्रेड में अपना पैसा लगा सके। ऐसे में जो खुद सीखने की ओर अग्रसर हों और बताई रणनीति को खुद से बैकटेस्ट कर सके वो कमा कर जाएगा।

ऐसे प्लेयर जिन्हें पता हो कि अगर हमने 100 रुपये लगाए हैं तो इससे अधिकतम कितना निचोड़ा जा सकता है। वो कमा कर जाएगा।

उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा।

Post a Comment

0 Comments