मेरे पास इसे गलत मानने का एक भी कारण नही है। यदि आपके पास है तो अवश्य बताएं।
बाजार में निम्नांकित कुछ तरीके हैं जिसके आधार पर लोग ट्रेड लेते हैं।
1)स्कैल्प: जिसमें किसी शेयर को 5-10 मिनट के मूव को ध्यान में रखकर खरीदा/बेचा जाता है। जिसमें अधिक क्वांटिटी उठाकर छोटे पॉइंट के मूव पर प्रॉफिट लिया जाता है।
2)इंट्राडे: इसमें किसी शेयर को दैनिक मूव को ध्यान में रखकर खरीदारी बिक़बाली किया जाता है।
3)BTST: इस प्रकार के ट्रेड में अगले दिन सुबह के मूव को ध्यान में रखकर खरीदारी किया जाता है।
4)स्विंग: इस प्रकार के ट्रेड में शेयर को हप्ते- 10 दिन के मूव को ध्यान में रखकर खरीदा/बेचा जाता है।
अब एक लॉजिक वाली बात बताएं कि क्या ऐसा संभव है कि ऊपर बताए चारों तरीके में हम गलत एंट्री और गलत एग्जिट बनाएं तो प्रॉफिट होगा?
कहने का अर्थ है कि यदि हम स्विंग,स्कैल्प या फिर इंट्राडे ट्रेड ही कर रहे हैं और हमने किसी स्टॉक को 400 के मूल्य से खरीद लिया और 395 पर निकल गए तो प्रॉफिट होगा?
आप कहेंगे संभव ही नही है।
फिर किस आधार पर यह कह दें कि इंट्राडे खराब है और स्विंग अच्छा या फिर स्विंग ही खराब है और सिर्फ इंट्राडे अच्छा।
सभी का सिस्टम कहता है कि अगर आप सही बैठेंगे तो प्रॉफिट में निकलेंगे और गलत बैठेंगे तो नुकसान।
तो अगर गलत है तो सभी गलत है और अगर अच्छा है तो सभी अच्छा है।
ऐसे मेरा निजी विचार हमेशा रहता है कि इस बाजार में कुछ अच्छा या बुरा है तो वो हमारी अनालीसिस। बाकी बाजार का सिस्टम तो एक जैसा ही है।
उम्मीद है आपको समुचित उत्तर मिला होगा।
0 Comments