स्टॉक मार्केट में निवेश करना सही है या ट्रेडिंग करना सही है?

 कुछ चीजो को समझना आपके लिए आवश्यक है क्योंकि इस बाजार में आपको कुछ व्यक्ति ऐसा कहेंगे कि आप निवेशक बन जाये तो कुछ कहते मिलेंगे की आप ट्रेडर बन जाएं। कुछ कहेंगे कि इंट्राडे न करें तो कुछ कहेंगे कि स्विंग बेहतर है।

लेकिन एक वास्तविकता समझना आपके लिए आवश्यक है कि अगर अच्छा है तो सभी अच्छा है और अगर गलत है तो सभी गलत ही है। क्योंकि किसी एक का आप नाम बता दें (स्कैल्प,इंट्राडे,BTST, स्विंग,अल्पकालीन निवेश या फिर दीर्घकालिन निवेश) जिसमें अगर गलत एंट्री भी बना लें तो प्रॉफिट आ जाता हो। कोई भी विकल्प ऐसा आपको ऐसा न मिलेगा जिसमें गलत एंट्री भी प्रॉफिट बना दे।

इसलिये उपरोक्त आधार पर आप किसी भी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।

लेकिन

मेरा मानना है कि सभी व्यक्ति का सोचने,समझने,तीव्रता से निर्णय लेने इत्यादि का क्षमता कम और ज्यादे होता है। इसके आधार पर ट्रेडिंग विकल्प का चयन करके चलना चाहिए।

जैसे:

यदि हम बाजार को दैनिक आधार पर समय दे सकते हैं और जल्दबाजी में निर्णय लेने में समर्थ हैं तो ट्रेडिंग बेहतर है।

वहीं यदि हम रोजाना कि जगह साप्ताहिक रूप से बाजार को समय दे सकते हैं और जल्दबाजी में निर्णय ले सकते हैं तो स्विंग ट्रेड बेहतर है।

वहिं यदि बाजार को अधिक समय न दे सकते हैं तो निःसंदेह लम्बी अवधि का निवेश बेहतर है।

ऐसे ही कुछ व्यक़्क्तिगत कारणों को ध्यान में रखकर आप स्वयं से चयन कर सकते हैं कि आपको निवेशक बनना है या ट्रेडर। बाकी दोनो का अपना अलग सिस्टम है और दोनो ही बेहतर है।

उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा।

Post a Comment

0 Comments