शेयर बाजार में रुचि रखने वाले एक शौकिया को आप क्या सलाह देंगे?

 नए निवेशक या ट्रेडर को मैं हमेशा एक ही सलाह देता हूँ कि "दूध को फूंक फूंक कर पीजिये..नहीं तो छांछ भी फूंकने की आदत हो जाएगा।"

ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में आनेवाले 100 फीसदी नए रिटेल ट्रेडर यहां किसी न किसी लुभावने एड्स या फिर गलत थीम के वजह से आते हैं। दूसरा उस लुभावने एड्स में नए ट्रेडर के जुनून का मिलना उसे विष में परिवर्तित कर देता है।

यह बताना आवश्यक नहीं है कि विष का असर जिंदगी में क्या होता है।

यह भी सही है कि मेरा ये सलाह लगभग सभी आनेवाले नए ट्रेडर को पसंद नहीं आता है। क्योंकि पढ़ने के बाद सोचते हैं ऐसा भी होता है भला।

होता तो है लेकिन यह यदि आपको अभी समझ मे नहीं आ रहा है तो कुछ दिन बाद निश्चित रूप से आएगा। लेकिन अफसोस ज्यादे समय काफी देर हो चुका होता है।

बाजार को लेकर मेरा व्यक्तिगत अनुभव निम्नलिखित है।

बाजार निवेश के लिए अन्य विकल्प की तुलना में वास्तव में एक सबसे अच्छा विकल्प है लेकिन यह समय,धैर्य और अनुभव मांगता है। यह कठिन तो नहीं है लेकिन शुरुआती समय मे इसे आसान समझने की गलती भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि पूरा बाजार खासकर ट्रेडिंग पूर्णतया ट्रेडर मनोविज्ञान पर आधारित है और उसे समझना आवश्यक है।

हमने यदि ऐसा कुछ सुना है कि चंद मिनट बिताकर लाखो कमा लेंगे तो यह सिर्फ एक भ्रम है और इससे जितनी जल्दी बाहर आएंगे ..आपके निवेश के लिए यह उतना बेहतर होगा।

मैं मानता हूं कि कछुए और खरगोश की कहानी लगभग सभी बन्धु ने अवश्य पढ़ा ही होगा। जिसमें धीरे धीरे लेकिन निरंतर चलने वाला कछुआ आखिरी में रेस जीत जाता है लेकिन वही कछुए के रफ्तार के सामने राकेट की रफ्तार में दौड़ने वाला खरोगोस अपनी निरंतरता की कमी की वजह से आखिरी में रेस हार जाता है।

बाकी जगहों का तो मैंने अनुभव नहीं किया लेकिन यह कहानी और इसके पात्र इस शेयर बाजार में परफेक्ट फिट बैठते हैं।

इसलिये अगर निर्देश की बात करूं तो यह एकमात्र होगा कि अगर आप शेयर बाजार में आ रहे हैं तो हरेक स्टेप में कछुए को फॉलो करें।

फिर चाहे आप स्टॉक खरीद रहे हैं।

फिर चाहे आप चीजो को सिख रहे हैं।

फिर चाहे आप इंट्राडे ट्रेडर हैं या फिर लम्बी अवधि के निवेशक ही क्यों न।

ऐसे किसी चीज को सीधे सीधे रिजेक्ट कर जो आपको जल्दबाजी में आपके लक्ष्य को प्राप्त करता हुआ दिखा रहा हो। अगर आपने इतना कर लिया तो मेरा अनुभव कहता है कि आपका सफलता वहीं पर 70 फीसदी done हो जाता है।

हालांकि अफसोस इस बाजार में खरगोश भरे पड़े हैं और यही वजह भी है कि यहां खोने वाले अधिक और पाने वाले कम हैं।

उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा

Post a Comment

0 Comments