किसी भी अच्छी कंपनी का पहचान तीन चार चीजो से ही किया जाता है।
1)कंपनी का मैनेजमेंट कैसा है?
2)कंपनी के प्रोडक्ट का मार्केट डिमांड कैसा है?
3)कंपनी का मार्केट कैप और उसके ऊपर वर्तमान में कर्ज कितना है)
4)यदि कंपनी पर कर्ज है तो क्या कंपनी साल दर साल इसे कम करने को लेकर एक्टिव है या नहीं?
5)प्रोमोटर की हिस्सेदारी में क्या बदलाव आया है और क्या यह बिना प्लेज के साथ बना है या फिर प्लेज के साथ।
6)ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन और नेट प्रॉफिट मार्जिन में बदलाव पॉजिटिव या है या फिर नेगेटिव।
इन सभी चीजो के विश्लेषण के आधार पर तय किया जाता है कि शेयर अच्छा है या बुरा।
(नोट: बैंकिंग और फाइनेंसियल सेक्टर के डेब्ट पर ध्यान न दिया जाता है। अमूनन सभी बैंक के ऊपर आपको डेब्ट काफी अधिक होता है।)
इस प्रकार की एनालिसिस के लिए मैंने एक विस्तृत पोस्ट लिखा था । आप उसे यहां से पढ़ सकते हैं।
रही बात मेरा तो प्राइमरी लेवल पर किसी स्टॉक को फिल्टर करने के लिए मैं निम्नांकित पैरामीटर का उपयोग करता हूँ।
आपको सूट करे तो उपयोग कर सकते हैं।
1)पिछले 6-8 साल का CAGR 15 फीसदी से अधिक हो।
2)नेट प्रॉफिट मार्जिन 8 फीसदी से अधिक हो।
3)टैक्स payout, 30 फीसदी से अधिक हो।
4)इंट्रेस्ट कवरेज, 3 से ज्यादे हो।
5)debt to इक्विटी रेश्यो, 0.5 से कम हो।
6)करंट रेश्यो, 1.25 से बड़ी हो।
7)कैश फ्लो, 0 से बड़ी हो।
8)CPAT और CFO पिछले 8-10 में एक जैसा हो।
9)PEG<1
10)अर्निंग यील्ड> 10 साल के G sec यील्ड
11)PB रेश्यो<1
12)प्राइस तो sales<1.5
13)sales growth > peer
14)प्रॉफिट CAGR और सेल्स CAGR दोनो लगभग एक जैसा हो।
15)क्रेडिट रेटिंग BBB- से ऊपर होना चाहिए।
उपरोक्त कुछ चेकलिस्ट मैं अपने विश्लेषण में लेकर चलता हूँ।
वहीं यदि बात टेक्निकल की है तो टेक्निकल में रेजिस्टेंस,सपोर्ट,ट्रेंडलाइन, कैंडल पैटर्न,डाटा इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं।
उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा।
0 Comments