क्या आप शेयर या इंडेक्स के ऑप्शन बेचकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं?

 प्रश्न देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आप ऑप्शन कांसेप्ट से वाकिफ नहीं हैं या फिर कभी एक ऑप्शन सेलर के नुकसान को आपने नहीं देखा है।

क्योंकि यदि आप इन दोनों ही चीजो से वाकिफ होते तो निश्चितरूपेंन प्रश्न यह नहीं होता।

चलिये इसे आसान शब्द में समझने का प्रयास करते हैं।

मान लीजिए किसी निफ़्टी स्ट्राइक प्राइस का प्रीमियम 40 रुपये है। अब यहां एक खरीदार और एक बिकवाली करने वाले का उदाहरण लेते हैं।

खरीदार:

यदि कोई व्यक्ति ऑप्शन खरीदार है तो उसे इस स्ट्राइक को खरीदने में कुल 75*40= 3000 रुपये का निवेश लगेगा।

अब यहां दो चीजें संभव है।

1)प्राइस सोचे तरह से बढ़ गया:

अब 40 से बढ़ने के क्रम में यह कितना बढ़ेगा..इसकी लिमिट नहीं है। इसलिए कहा जाता है कि बाजार में ऑप्शन खरीदार हमेशा अनलिमिटेड प्रॉफिट ऑप्शन के साथ काम करता हैं।

2)प्राइस बढ़ा/घटा नहीं। या फिर गिर गया:

इस दोनो ही कंडीशन में एक खरीदार को मैक्सिमम खरीदे पैसे का नुकसान होता है। अर्थात 3000

बिकवाली:

यदि कोई व्यक्ति ऑप्शन बिकवाली करता है तो उसे इस स्ट्राइक को बेचने में करीब 80 हजार से 1.5 लाख रुपये का निवेश लगेगा।

अब यहां दो चीजें संभव है।

1)प्राइस सोचे तरह से गिर गया:

अब 40 से गिरने के क्रम में यह मैक्सिमम गिरकर शून्य के आसपास आ जायेगा। अर्थात एक सेलर को इस ट्रेड में मैक्सिमम प्रॉफिट 3000 रुपये। इसलिए कहा जाता है कि बाजार में ऑप्शन बेचने वाला हमेशा लिमिटेड प्रॉफिट ऑप्शन के साथ काम करता हैं।

2)प्राइस बढ़ा/घटा नहीं।

इस कंडीशन में भी एक बिकवाली करने वाला गले प्रीमियम के फायदे में रहेगा। जिसे हम मैक्सिमम में कहें तो 3000 रुपया।

3)प्राइस गिरने की जगह बढ़ गया:

अब इस कंडीशन में एक ऑप्शन सेलर अनलिमिटेड नुकसान की स्थिति में आ जाता है। क्योंकि प्रीमियम के 40 से ऊपर बढ़ने की कोई लिमिट नहीं है।

यदि इस पूरे उदाहरण को देखें तो पाएंगे कि एक ऑप्शन सेलर हमेशा बाजार में अनलिमिटेड रिस्क और लिमिटिड प्रॉफिट के विकल्प के साथ काम करता है तो वहीं दूसरी ओर एक ऑप्शन बायर हमेशा लिमिटिड रिस्क और अनलिमिटेड प्रॉफिट के साथ काम करता है।

दोनो के बीच मे एकमात्र अंतर है कि एक ऑप्शन सेलर बाजार के दो मूवमेंट(उसके फेवर और sideways) में फायदे में रहते हैं तो वहीं एक ऑप्शन बायर सिर्फ analyze ट्रेंड मूवमेंट में फायदे में रहता है।

अतः आसानी की जहाँ तक बात है तो बाजार के किसी भी सेगेमेंट में आसानी से पैसा नहीं कमाया जा सकता है । हर चीज का अपना सिस्टम है और उसकी सही समझ ही मुनाफा पहुँचाता है।

उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा

Post a Comment

0 Comments