दूर का OTM कहें या फिर चूसा हुआ आम..
खैर छोड़िये हम इसे दूर का OTM ही कहते हैं। भले ही वो बात और है कि जैसे चूसे हुए आम में रस नहीं बच जाता वैसे ही दूर के OTM में भी प्रॉफिट वाला रस नहीं बचता है।
बात करते हैं दूर के OTM पर?
क्योंकि यह काफी लोगो का फेवरेट है। इसलिए नहीं कि इसमें जान बचा है बल्कि इसलिए कि ये सस्ता मूल्य पर मिल जाता है। जिसे कम पैसे में भी टोकड़ी भर भर के उठाया जा सकता है।
अच्छा एक बात बताएं कि आपके पास दो आम रखा है। एक पूरा फ्रेश जिसमें रस बचा है और दूसरा वो जिसके रस को लोगो ने पूरी तरह से निचोड़ दिया है। पहले वाले का कीमत 20 रुपये किलो है और दूसरे वाले का 1 रुपये किलो?
कौन सा खरीदोगे?
1 रुपये वाला इस उम्मीद से की शायद इसमें से थोड़ा बहुत तो रस निकल सकता है या फिर 20 वाला जिसमें जानते हैं कि रस भरा हुआ है अभी।
आप कहेंगे कि क्या मजाक है चूसे आम को भला लोग क्यों खरीदेगा? अगर खाना है और वास्तव में रस का आनंद ही लेना है तो थोड़ा महंगा ही सही महंगे वाला ही खरीदेंगे।
वही तो इतनी देर से मैं भी समझाने की कोशिश कर रहा हूँ कि दूर का OTM ऐसा गिरा घोड़ा है जिसे रेस में दौड़ाया नहीं करते। अगर दौड़ाएं तो 99 फीसदी संभावनाएं हमारे हार का ही रहेगा।
ऑप्शन के दूर के OTM से जुआ खेला जाता है ट्रेडिंग नहीं किया जाता।
उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा।
0 Comments