क्या शेयर मार्किट की लत आपको डूबा चुकी है? आपने अभी तक इससे क्या पाया और क्या खोया?

 यही सवाल यदि आप 2017 के आसपास पूछते तो निःसन्देह मेरा उत्तर होता कि शेयर बाजार की लत ने मुझे डुबो दिया।

लेकिन अब चीजें बदल गया है। खुद को बाजार में खड़ा भी किये और अब यह आय का एक जरिया है।

मैंने अपनी यात्रा आपके साथ पहले भी शेयर किया था। प्रश्न के अनुसार इस पोस्ट में भी रखते हैं।

लेकिन उससे पहले कुछ चीजें जो मैंने पाया:

1)लालच रखकर आप यहां सिर्फ डुबो सकते हैं।

2)बिना अनुशासित नियम के आप यहां चल नहीं सकते हैं।

3)कोई भी सलाहकार आपको प्रॉफिटेबल नहीं बना सकता है।

4)जबतक आप दिमाग को बाजार के नॉइज़ से हटाकर शांत नहीं करेंगे..सिर्फ दूसरे को प्रॉफिटेबल बनाएंगे।

ये रहा मेरा यात्रा।

ट्रेडिंग की शुरुआत मैंने 2014 के आसपास किया था। अभी करीब देखें तो यह तकरीबन 9 साल के करीब हो गए।

इसमें यदि एक्टिव ट्रेडिंग की बात करें तो 2017 से किया था। उससे पहले किसी महीने ट्रेड किया..नुकसान खाया और फिर 1 महीने छोड़कर पैसे के इन्तेजार में बैठ गया। 2017 तक ऐसे ही चलते रहा।

2017 अक्टूबर से इसे फुल टाइम करने का फैसला लिया था। क्योंकि उस वक्त IT फील्ड में अनुभव अच्छा हो गया था और पास में कुछ ऐसे फॉरेन प्रोजेक्ट्स थे जिसे घर से किया जा सकता था। उन दोनों प्रोजेक्ट्स पर काम रात को करते थे और दिन में ट्रेडिंग।

फूल टाइम ट्रेडिंग शुरू करने के बाद लगभग 1.5 वर्ष तक जो भी पैसे प्रोजेक्ट्स से कमाता था वो बाजार में डुबोया। हाँ उसके बाद एक टर्निंग पॉइंट कोविड के समय आया था जिसमें एक दिन के अंदर लगाए कैपिटल पर इतना रिटर्न्स था जक पीछे के सभी नुकसान की भारपाई कर दिया। और उस पीरियड के बाद अभी वर्तमान तक मासिक गणना में यदि देखें तो साल के 7-8 महीने प्रॉफिट में, 1-2 महीने no प्रॉफिट no लॉस में तो कुछ महीने ऐसे भी होते हैं जिसमें तय नुकसान के साथ बाहर होते हैं। overall देखें तो वार्षिक स्तर पर ट्रेड एक आदर्श मुनाफे में रहता है।

कुछ चीजें जो मैंने अपने अनुभव में पाया कि बाजार में एक ट्रेडर का सबसे बड़ा शत्रु उनका खुद का इमोशन होता है। आप कितना भी सीख लें, समझ लें..यदि भावनाओ पर नियंत्रण नहीं है तो आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे।

दूसरा कोई भी व्यक्ति अपने द्वारा किये सभी ट्रेड में प्रॉफिट में नहीं रहता है। हां सिर्फ सफल ट्रेडर कि एक पहचान है कि वह रिस्क को सीमित रखकर बड़ी रिवॉर्ड पर फोकस करते हैं।

उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा

Post a Comment

0 Comments