मैं मानकर चल रहा हूँ कि आपने स्टॉक को चुन लिया है या फिर मौलिक रूप से मजबूत शेयर में बने हुए हैं। जो FII की बिक़बाली की वजह से वर्तमान में टूट रहा है।
मैं हमेशा कहता हूं कि आप बाजार के बड़े प्लेयर की केटेगरी में से किसी एक को पकड़ कर आगे चलें।
जैसे:
यदि आप ट्रेडर हैं तो FII को पकड़ कर चलें। क्योंकि FII के बने और क्लोज हुए पोजीशन का आप अध्यन करें तो पाएंगे कि यह पूर्णतया ट्रेडर के नियम को फॉलो करते हैं।
यदि आप निवेशक हैं तो DII को पकड़ कर चलें। क्योंकि DII के पोजीशन में आप पाएंगे कि यह हरेक दिन के गिरावट में खरीदारी करते चलते हैं।
यदि आप निवेशक और ट्रेडर दोनो ही हैं तो प्रॉप डेस्क को पकड़ के चलें। क्योंकि प्रॉप के पोजीशन में आप पाएंगे कि यह गिरावट में शॉर्ट सेल भी करते चलते हैं और हरेक अच्छी गिरावट के बाद खरीदारी भी करते चलते हैं।
ऐसे ही FII के बिक़बाली के बाबजूद भी आप चाहें तो DII की तरह हरेक गिरावट में कुछ कुछ क्वांटिटी ऐड कर सकते हैं।
या प्रॉप की तरह बढ़त के दौरान बने हरेक स्विंग को एक बॉटम कंसीडर कड़ते हुए वहां खरीदारी करते चल सकते हैं।
सामान्यतः DII को फॉलो करना एक रिटेल प्लेयर या फिर छोटे निवेशक के लिए मुश्किल है क्योंकि हरेक दैनिक गिरावट पर स्टॉक को औसत करते चलने के लिए बहुत बड़ी रकम की आवश्यकता है। लेकिन वहिं प्रॉप को फॉलो किया जा सकता है । क्योंकि प्रॉप बाजार के गिरावट में शॉर्ट सेल की पोजीशन बनाते चलता है और एक बड़ी गिरावट के बाद ही औसत कड़ता है।
उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा।
0 Comments