एक नौसीखिए निवेशक को शेयर बाजार में सफल निवेशक बनने के लिए आप क्या सलाह देंगे?

 शेयर बाजार में पहली बार निवेश करने वाले हरेक निवेशक को मैं हमेशा एक ही सलाह देता हूँ।

"दूध को फूंककर पिये नहीं तो मुंह जलने के बाद छांछ भी पीने में डर लगेगा।"

बाजार में प्रचलित कछुए और खरोगस कि कहानी की तरह यहां इस बाजार में भी जीतता सिर्फ कछुआ ही है।

इसलिए यदि यहां लम्बा चलना चाहते हैं तो चाल को धीरे कर लें।

मैं ऐसा इसलिये कह रहा हूँ क्योंकि इस बाजार में तादाद खरगोश की ज्यादे है। अब यदि इसके पीछे के वजह पर जाएंगे तो कहानी थोड़ी लम्बा हो जाएगा।

एक नए ट्रेडर या निवेशक के रूप में कुछ चीजो का ध्यान रखें।

1)शुरुआत के कुछ वर्ष ऑप्शन बाजार से दूर रहें। हालांकि बाजार के परिवेश के अनुसार यह सबसे कठिन कार्य होगा आपके लिए।

2)भले ही आपके पास लाखो-करोड़ो रुपये हो लेकिन बड़ी कैपिटल लगाने से पहले छोटे कैपिटल को आजमाए और सेटअप को टेस्ट कड़ें।

3) एक नए निवेशक के लिए यह समझना सबसे ज्यादे आवश्यक है कि बाजार वैसा बिल्कुल नहीं है जैसा आपके चाचा, मामा, दोस्त कहते हैं। अमूनन ज्यादेतर लोग चंद लाइन की बताई रणनीति के आधार पर लाखों निवेश करके हजार में वापिस चले जाते हैं।

4)रैंडम सलाह पर भरोसा करके खरीदारी न करें। किसी भी प्रकार की खरीदारी के लिए एक वास्तविक कारण को जरूर ढूंढे। क्योंकि ऐसे रैंडम मिले सलाह में आप पाएंगे कि एक किसी स्टॉक को खरीदने का तो दूसरा बेचने का सलाह दे रहा होता है।

इसके अलावा

1)इन्वेस्टमेंट का उद्देश्य: निवेश करने से पहले आपको अपने इन्वेस्टमेंट गोल, जोखिम लेने की कैपेसिटी और कितने समय के लिए इन्वेस्टमेंट रणनीति बनानी इसे ध्यान में रखें।

2)अपने मजबूत पक्ष को पहचानें: बाजार में मौजूद हर एक निवेशक अलग-अलग मनोवैज्ञानिक सोच का होता है इसलिए आप अपनें मजबूत पक्ष को ध्यान में रखें. पिछले सभी निवेश डाटा को अच्छे से एनालिसिस करें और उस आधार पर बढ़िया रिटर्न के लिए निवेश करें।

3) पैरामीटर बनाएं: जैसा कि हमने पहले बताया है सभी निवेशकों का अलग मानसिकता और विशेषज्ञता होती है इसलिए आपको अपनी यूनिक क्वालिटी का पहचान करके अपने रणनीति को तैयार करना चाहिए और उसी के अनुसार बाजार में निवेश करें।

4) सही समय पर निवेश और सही समय पर निकले: निवेशकों को एक नियम बना लेना चाहिए कि कब वह इस स्टॉक में खरीदारी करके प्रवेश करेगा और कब स्टॉक को सेल करके बाहर निकल जाएगा। ध्यान रहे यह कदम उठाते समय किसी प्रकार का इमोशन शामिल नहीं होना चाहिए।

5) निवेश का पोजीशन और रिस्क मैनेजमेंट: किसी स्टॉक में कितना कैपिटल लगाना है इसका एक नियम बनाएं और दूसरी तरफ जोखिम को कम करने के लिए खुद के लिए कठोर जोखिम नियमों को बनाएं जिसे बाद में खुद से पालन भी करें। विशेष कर स्टॉप लॉस जरूर रखें।

इतनी सी सलाह एक नए निवेशक के लिए काफी है।

शेयर बाजार में निवेश करते समय निम्नांकित चीजें आपको नहीं करना चाहिए।

1)अफ़वाहों पर आधारित निवेश न करें।

2)सोशल मीडिया पर मिलने वाली सलाह पर भरोसा न करें।

3)किसी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में रिसर्च करें।

4)कंपनी की वित्तीय स्थिति और शेयर की परफ़ॉर्मेंस की जानकारी लें।

5)एक स्टॉक में पूरी पूंजी न लगाएं।

6)किसी खास स्टॉक में सिर्फ यह सोचकर निवेश न करें कि कोई दोस्त,यार, रिश्तेदार भी उसमें निवेश कर रहा है।

7)जल्दी फ़ायदा बनाने की कोशिश न करें।

8)ऊंचे भाव पर शेयर न खरीदें और कम भाव पर न बेचें।

9)ज़्यादा रिटर्न की उम्मीद न करें।

10)निवेश के लिए कर्ज़ न लें।

11)अपने निवेश पोर्टफ़ोलियो पर नियमित रूप से नज़र रखें।

12)धैर्य बनाए रखें।

उपरोक्त पॉइंट्स का ख्याल हमें खासकर रखना चाहिए।

उम्मीद है पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा।

Post a Comment

0 Comments